उत्तराखण्ड :ऑनलाइन लूडो की वजह से शादीशुदा महिला ने लगाई फांसी, जाने आखिर क्यों दी जान

ऑनलाइन लूडो गेम में लगभग ₹50000 हार जाने के बाद एक विवाहित महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस कदम को…

Uttarakhand: Married woman committed suicide due to online Ludo, know why she committed suicide

ऑनलाइन लूडो गेम में लगभग ₹50000 हार जाने के बाद एक विवाहित महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस कदम को उठाने से पहले उसने अपने पति को फोन किया और गेम में हारने के बारे में सूचना दी और यह भी कहा कि अब वह जीना नहीं चाहती है।

इस बीच मृतका के पिता सत्येंद्र कुमार शर्मा जो बिजनौर में रहते हैं उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के चार सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि वार्ड नंबर 12 भौना कॉलोनी के जीजीआईसी स्कूल के पास रहने वाली 25 वर्षीय पल्लवी शर्मा ने शुक्रवार दोपहर अपने पति अनुभव शर्मा को कॉल किया।

पल्लवी ने पति को रोते हुए बताया कि उसने ऑनलाइन लूडो में ₹50000 गवा दिए हैं। इससे पहले भी वह लगभग ₹10000 हार चुकी है। उसने कॉल किया और कहा वह जीना नहीं चाहती है और इतना कहकर उसने कॉल को काट दिया। इसके बाद तुरंत पति घर पहुंचा मगर तब तक पल्लवी फांसी लगाकर अपनी जान दे चुकी थी। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।