Uttarakhand::: परिजन रिश्ते से थे नाखुश, प्रेमी युगल ने उठा लिया यह खौफनाक कदम

रुड़की। ​​हरिद्वार जिले के गंगनहर में एक प्रेमी युगल ने गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना के बाद गंगनहर कोतवाली से पुलिस मौके पर घटनास्थल…

0436db2297aa32b09b29c82a3784225f

रुड़की। ​​हरिद्वार जिले के गंगनहर में एक प्रेमी युगल ने गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना के बाद गंगनहर कोतवाली से पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। फिलहाल पुलिस के गोताखोरों द्वारा प्रेमी युगल की तलाश की जा रही है। 
 

जानकारी के मुताबिक​ आज सुबह एक युवक व किशोरी ने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी। दोनों को गंगनहर में कूदते देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच पड़ा। कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें असफल रहे। 
 

लोगों ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस के गोताखोरों ने कई घंटे प्रेमी युगल की तलाश की। लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
 

प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि युवक की पहचान सुधांशु निवासी सलेमपुर राजपुताना रुड़की के रूप में हुई है, जबकि लड़की नाबालिग है और गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। 
 

पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों के रिश्ते से परिजन नाखुश थे। शायद इसी कारण से दोनों गंगनहर में छलांग लगा दी।