uttarakhand- kishori premi ke saath huwi farar
हल्द्वानी, 01 दिसंबर 2020
हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में विवाह समारोह में शामिल होने आई एक किशोरी (kishori) अचानक लापता हो गई। किशोरी चंपावत के देवीधुरा क्षेत्र की रहने वाली है। ढूढ़खोज के बाद भी उसने के नहीं मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया।
ऐपण और रंगोली प्रतियोगिता (competition)में गरिमा रही प्रथम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवीधुरा क्षेत्र की एक किशोरी तीन दिन पहले यानि शनिवार को अपने परिजनों के साथ यहां दमुवाढूंगा में विवाह समारोह में शामिल होने आई थी।
स्टार्टअप (Startup) संबंधी कोई आईडिया है तो सरकार देगी सहयोग, प्रतियोगिता में ऐसे करें निशुल्क प्रतिभाग
बारात विदाई के बाद किशोरी (kishori) अचानक गायब हो गई। परिजनों ने आस पास क्षेत्र में काफी जगह उसकी खोजबीन की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इस सूचना से परिजनों समेत अन्य लोगों में हड़कंप मच गया।
बैंकिंग क्षेत्र में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, SBI ने जारी की 8500 विज्ञप्ति – ऐसे करें आवेदन
आनन—फानन में परिजनों ने काठगोदाम थाना पहुंचकर गुमशुदगी दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें एक युवक के साथ जाती दिखाई दे रही है। पुलिस की जांच में पता लगा है कि युवक भी देवीधुरा क्षेत्र का ही रहने वाला है।
किशोरी का परिवार दिल्ली में रहता है। लॉकडाउन के दौरान वह अपने गांव आए थे। पुलिस किशोरी की खोजबीन में जुटी हुई है।