उत्तराखंड— पुलिस ने अवैध लीसे (Illegal lisa) से भरा ट्रक पकड़ा, एक गिरफ्तार

uttarakhand- Illegal lisa se bhara truck pakda पौड़ी, 15 दिसंबर 2020वन संपदा की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है।…

Illegal lisa

uttarakhand- Illegal lisa se bhara truck pakda

पौड़ी, 15 दिसंबर 2020
वन संपदा की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। पुलिस ने अवैध लीसे (Illegal lisa)
से भरे एक ट्रक पकड़ा है ​वही, एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत अपराधों की रोकथाम व वन संपदा की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में निर्देशित किया गया है।

क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एसआई इन्द्रजीत राणा द्वारा मय टीम के थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग ड्यूटी के दौरान श्रीनगर बैरियर के पास ट्रक वाहन संख्या-UK-14 CA-4040 को चैक किया गया तो ट्रक लीसे (Illegal lisa) के टिन से भरा हुआ था।

पूछताछ करने पर वाहन चालक मनीष साही पुत्र यमबहादुर निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश द्वारा वाहन में लीसा (Illegal lisa) भरा होने के सम्बन्ध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किया गया।

चेकिंग करने पर ट्रक में 700 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। जिसे वाहन चालक मलेथा, टिहरी गढ़वाल से ला रहा था।

बधाई- एशिया (Asia)की टाॅप 6 यूनिविर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बने अल्मोड़ा के तरुण बेलवाल

आरोपी के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में धारा- 26/41/42 भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा वन संपदा की तस्करी करने वालो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। ​उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को लगातार चैकिंग अभियान के लिए निर्देशित किया है।
पुलिस टीम में एसआई इंद्रजीत राणा, कांस्टेबल आकाश मीणा व सज्जन सिंह मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें