बड़ी खबर- उत्तराखंड हाईकोर्ट स्वयं सफाई के लिए चलाएगा अभियान

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार प्रदेश में प्लास्टिक कचरे की सफाई पर पूर्व में दिए आदेशों…

High court

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार प्रदेश में प्लास्टिक कचरे की सफाई पर पूर्व में दिए आदेशों का पालन नहीं होने से नाराज हाईकोर्ट ने कहा है कि आने वाली 18 जून को उत्तराखंड की समस्त ज्यूडिशयली राज्य में स्वच्छता अभियान चलाएगी। कहा गया है कि इस अभियान में हाईकोर्ट के न्यायमूर्तिगण और कर्मचारी भी शामिल होंगे वहीं प्रदेश सरकार से भी इस अभियान में शामिल होने की अपेक्षा की है।

शुक्रवार को अल्मोड़ा निवासी जितेंद्र यादव की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार प्लास्टिक कचरे पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने कड़ी टिप्पणी की। पीठ ने कहा कि सड़क, नालों, जंगलों, निकायों में कूड़े के ढेर लगे हैं। यह उन्होंने खुद देखा है। वहीं कर्मचारी स्वच्छता पर उदासीन हैं।