उत्तराखंड हल्द्वानी में आपदा में लापरवाही पर डीएम ने दिए सख्त आदेश, अपनाया कड़ा रुख

उत्तराखंड हल्द्वानी में हो रही लगातार बारिश से आपदा की स्थिति बनी हुई है और ऐसे में हुई लापरवाही को लेकर डीएम ने सस्ता आदेश…

Uttarakhand Haldwani DM issued strict orders on negligence in disaster, adopted a tough stand

उत्तराखंड हल्द्वानी में हो रही लगातार बारिश से आपदा की स्थिति बनी हुई है और ऐसे में हुई लापरवाही को लेकर डीएम ने सस्ता आदेश दिए हैं।


हल्द्वानी- नैनीताल जिले में लगातार बारिश हो रही है और इस बरसात में सरकारी मशीनरी के एक्टिव रहने के निर्देश दिए जाने के बावजूद कई जगह विभागीय लापरवाही सामने आ रही है, जिसके बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा है कि इस आपदा में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।


हल्द्वानी में कई जगह सड़क धंसने के मामले भी सामने आ रहे हैं जिन पर तत्काल कार्य कराया जा रहा है इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से बंद सड़कों को खोलने के लिए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग भी की जा रही है।


इसके साथ ही सरकारी मशीनरी मौके पर मौजूद है या नहीं इसे भी बार-बार चेक करवाया जा रहा है। जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि मानसून को देखते हुए सिंचाई विभाग लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन सहित सभी विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।