उत्तराखंड— कल अल्मोड़ा आ रहे राज्यपाल गुरमीत सिंह(Uttarakhand Governor Gurmeet Singh)

Uttarakhand Governor Gurmeet Singh coming to Almora tomorrow अल्मोड़ा 12 अप्रैल, 2022— उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह(Uttarakhand Governor Gurmeet Singh) कल यानि बुधवार को अल्मोड़ा…

Uttarakhand Governor Gurmeet Singh

Uttarakhand Governor Gurmeet Singh coming to Almora tomorrow

अल्मोड़ा 12 अप्रैल, 2022— उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह(Uttarakhand Governor Gurmeet Singh) कल यानि बुधवार को अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं।

अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने बताया कि राज्यपाल गुरमीत सिंह(Uttarakhand Governor Gurmeet Singh) बुधवार की सुबह 9ः25 बजे धारचूला से प्रस्थान कर 10ः00 बजे एसएसजे परिसर अल्मोड़ा पहुॅचेगे। 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक करेंगे।


इसके अलावा राज्यपाल दोपहर 12ः00 बजे से 12ः45 बजे तक भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक करेंगे तथा 12ः45 से 01ः30 बजे तक स्वयं—सहायता समूह की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल गुरमीत सिंह अपराह्न 01ः30 बजे से 2ः00 बजे तक प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर अपराह्न 3:15 बजे अल्मोड़ा से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।