उत्तराखंड के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने का रास्ता साफ हो गया है। अब विद्यालयों में स्थाई नियुक्ति होने तक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकेगी। उत्तराखंड सरकार ने पूर्व में चयनित 5034 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के दिशा-निर्देश दे दिए हैं। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह पूरी व्यवस्था अस्थाई है तथा नियमित एलटी प्रवक्ता की नियुक्ति होते ही अतिथि शिक्षकों के पद स्वत: समाप्त होते जायेंगे।
दूसरी ओर एलटी प्रवक्ता की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार आगामी एलटी भर्ती परीक्षा, 2008 की सेवा नियमावली के आधार पर कराई जाएगी जिसमें सौ अंक का एक प्रश्न पत्र ही होगा।