देहरादून। उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार जल्द ही पीआरडी एक्ट में संशोधन करने जा रही है जिससे राज्य के बेरोजगारों के लिए नौकरी का एक और रास्ता खुलेगा। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक न सिर्फ पीआरडी में बल्कि इसके माध्यम से अन्य विभागों में भी कर्मचारी तैनात किए जा सकेंगे।
बताते चलें कि कुछ पीआरडी प्रशिक्षित युवाओं ने नियुक्तियों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, इसके चलते वर्तमान में अप्रशिक्षित युवाओं की नियुक्तियों पर रोक लगी है। परन्तु अब सरकार विभाग के एक्ट में संशोधन करने जा रही है।