उत्तराखंड शासन ने यात्रा को लेकर लिया बड़ा फैसला, अब चारधाम यात्रा में कोई वीडियो बनाएगा तो जाएगा जेल

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में भारी संख्या में भक्तों के आने की वजह से 5 दिन में व्यवस्था काफी चरमरा गई थी। जिसके बाद…

n609567650171601150558455947714a03ea5ce71f0365634780bea36b45d9065889fa9684a93309af22de3

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में भारी संख्या में भक्तों के आने की वजह से 5 दिन में व्यवस्था काफी चरमरा गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए है। सीएम धामी ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि अफसर चारों धामों में ही कैंप करें, सचिव स्तर के अधिकारियों को चार धाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए लगातार कहा जा रहा है। ऐसे में अब शासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि चार धाम यात्रा में मंदिरों के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह मोबाइल का प्रयोग नहीं होना चाहिए। मोबाइल प्रयोग करने से भी यात्रा में व्यवधान पैदा हो रहा है।मंदिर के आसपास कोई वीडियो और रील्स नहीं बना पाएंगे और न ही मोबाइल का किसी तरह से प्रयोग कर सकेंगे।लगातार भीड़ बढ़ने की वजह से अब उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला लिया है।

200 मीटर के दायरे में अगर कोई भी श्रद्धालु मोबाइल का प्रयोग करता हुआ दिखाई देगा, तो न केवल पुलिस उसको रोकेगी। बल्कि हो सकता है कि उसके ऊपर कार्रवाई भी की करेगी।