उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गैरसैंण कूच करेगा संयुक्त मोर्चा

देहरादून। उत्तराखंड में पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से बहाल करने को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड, गैरसैंण में होने वाले बजट…

IMG 20230127 220033

देहरादून। उत्तराखंड में पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से बहाल करने को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड, गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेगा। यह घेराव 13 मार्च को किया जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि वे इस तरह के आंदोलनों के पक्ष में नहीं हैं लेकिन इसके लिए सरकार उन्हें विवश कर रही है।

कर्मचारियों का कहना है कि जब एक दिन के विधायक, सांसद को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाता है और तमाम सुविधाएं देते हुए करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं तो उन कर्मचारियों को जो 30 से 35 वर्षों तक सरकारी सेवा करते हैं उन्हें पेंशन से दूर क्यों रखा जा रहा है।