बड़ी खबर- उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल से होगा शिफ्ट, मिली मंजूरी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक दो दर्जन से ज्यादा बिंदुओं पर कैबिनेट ने अपनी सहमति दी।…

High court

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक दो दर्जन से ज्यादा बिंदुओं पर कैबिनेट ने अपनी सहमति दी। धामी कैबिनेट में लंबे समय से हाईकोर्ट शिफ्ट करने की मांग को मंजूरी मिली है। जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट अब नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त कैबिनेट बैठक में धर्मांतरण कानून में संशोधन करते हुए कानून को और सख्त बनाने का काम किया है। कैबिनेट बैठक में राज्य के पशुपालकों को राहत देने के साथ-साथ उनको दूसरे पर मिलने वाली सब्सिडी को बढाने करने का काम किया गया है ।