उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे, तीन साल बेमिसाल थीम पर हुआ भव्य आयोजन

उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर राज्यभर में “तीन साल बेमिसाल” थीम के तहत भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री…

Uttarakhand government completes three years, grand event organized on the theme 'Three years unmatched'

उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर राज्यभर में “तीन साल बेमिसाल” थीम के तहत भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक विशाल रोड शो निकाला और परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए, जहां जनता को विकास योजनाओं की जानकारी दी गई।

सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए सभी जिलों में समारोह आयोजित किए गए, जिसमें सांसद, कैबिनेट मंत्री और विधायक विशेष रूप से उपस्थित रहे। शासन ने इन कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक रूपरेखा तैयार करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे। देहरादून में हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि रहे, जबकि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसी तरह, अन्य जिलों में भी भाजपा नेताओं और मंत्रियों की उपस्थिति में भव्य आयोजन किए गए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने और अगले 10 वर्षों की विस्तृत आर्थिक योजना बनाने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य के आय स्रोतों को बढ़ाने और समग्र आर्थिक विकास की रूपरेखा तैयार करें। उन्होंने पर्यटन, तीर्थाटन, ऊर्जा, उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्रों में व्यापक योजनाएं बनाने की जरूरत पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने 2047 तक “विकसित भारत” के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आर्थिक रणनीति को और प्रभावी बनाने की बात कही। उन्होंने सरकारी प्रक्रियाओं को सरल करने, डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने और राजस्व प्राप्ति को सुदृढ़ करने के लिए कर प्रणाली, औद्योगिक निवेश और सार्वजनिक-निजी भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को जनता के सामने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया और भविष्य की विकास योजनाओं की रूपरेखा भी रखी गई।