देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दरअसल नीति आयोग, भारत सरकार की ओर से शुक्रवार को एसडीजी 2023-24 की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें उत्तराखंड ने सतत विकास लक्ष्यों की कसौटी पर खरा उतरते हुए पूरे देश मे पहला स्थान हासिल किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक एसडीजी हासिल करने के मामले में राज्यों के बीच सबसे बेहतर प्रदर्शन उत्तराखंड व केरल का रहा जिन्होंने 79-79 अंक हासिल किए। वहीं दूसरी ओर मात्र 57 अंक हासिल कर बिहार सबसे पीछे रहा। देश में सर्वाधिक जनसंख्या रखने वाले उत्तर प्रदेश ने 67 अंक प्राप्त किए।
जानकारी के अनुसार एसडीजी का कुल स्कोर 16 प्रकार के विभिन्न पैरामीटर में हासिल स्कोर के आधार पर तय होता है। इनमें गरीबी उन्मूलन, भूखमरी की रोकथाम, बेहतर स्वास्थ्य, एवं शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ जल व साफ सफाई, सस्ता व स्वच्छ ईंधन, अच्छे काम व आर्थिक विकास, इनोवेशन व इंफ्रा का विकास, असमानता में कमी, शहर व समुदाय का विकास, जिम्मेदार उत्पादन व खपत, जलवायु परिवर्तन रोकथाम हेतु उठाए गए कदम, धरती पर जीवन, शांति, न्याय व मजबूत संस्था का विकास आदि शामिल हैं।