Uttarakhand- कोरोना वायरस संक्रमण के हाहाकार के बीच सरकार ने दी पीले कार्ड धारकों को राहत, इतना अतिरिक्त मिलेगा राशन

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण के हाहाकार के बीच एपीएल राशन कार्ड धारको को उत्तराखण्ड (Uttarakhand) सरकार तीन महीने तक अतिरिक्त अनाज देगी। Uttarakhand- कोरोना से…

Public hearing

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण के हाहाकार के बीच एपीएल राशन कार्ड धारको को उत्तराखण्ड (Uttarakhand) सरकार तीन महीने तक अतिरिक्त अनाज देगी।

Uttarakhand- कोरोना से आज फिर 109 की मौत, 7749 नए मामले


जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह निर्देश जारी कर दिये है। अब राज्य खाद्यान्न योजना के अंतर्गत कोविड-19 महामारी के चलते विशेष खाद्यान्न सहायता दी जायेगी। यह सहायता पीले राशन कार्डधारकों के लिये ही मान्य होगी।

खुशखबरी: भारत में जल्द बच्चों को भी लग सकेगा कोरोना (corona) का टीका!, ट्रायल को मिली मंजूरी


प्रदेश के दस लाख पीले राशन कार्डधारकों को तीन महीने के लिये अतिरिक्त खाद्यान्न दिया जायेगा। वर्तमान में साढ़े सात किलो प्रति राशन कार्ड दिया जा रहा है। अब तीन महीने तक बीपीएल राशन धारकों को हर माह दस किलो चावल और दस किलो गेहूँ दिया जायेगा। वर्तमान में गेहूँ 8.60 रूपया प्रति किलो एवं चावल के 11.00 रूपया प्रति किलो की कीमत पर दिया जा रहा है

Almora- वेतन नहीं मिलने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने काला फीता बांध जताया विरोध


यह विशेष योजना मई, जून एवं जुलाई माह के लिये पीले कार्डधारकों को दी जायेगी। राज्य सरकार के अनुसार इससे 37.00 करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व भार पड़ेगा। मई के महीने का राशन 18 तारीख़ से वितरित होने लगेगा और शेष महीनों का राशन हर महीने की एक तारीख़ को वितरित कर दिया जायेगा।

Uttarakhand- उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओ के खिलाफ दायर जनहित याचिकाओ पर हुई सुनवाई

सूचना विभाग दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना पूर्व की तरह निरंतर जारी रहेगी। इसके तहत पहली बार दो किलो चना दाल सभी 23 लाख राशन कार्डधारकों को मिलेगी। इसके बादइ जो भी दालें भारत सरकार से उपलब्ध होती रहेंगी, वह आगामी महीनों में उपलब्ध कराई जायेगी।

Nainital- कोविड के कहर के चलते ईद की नमाज को लेक​र लिया गया यह फैसला

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/