देहरादून, 25 मार्च 2021
कोरोना संक्रमित पाए गए उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई हैं। चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया है।
गौरतलब है कि पूर्व सीएम हरीश रावत की बीते बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके साथ उनकी पत्नी, बेटी समेत स्टाफ के 2 अन्य लोगों का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था। हरीश रावत ने सोशल मीडिया के स्वयं इसकी जानकारी दी थी।
यह भी पढ़े…..
Uttarakhand- नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही, स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
Uttarakhand- चलते ट्रक में अचानक लग गई आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
बताया गया कि हरीश रावत का बुखार कम नहीं हो रहा है। इस वजह से उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। हरीश रावत को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाया जा रहा है। इसकी पुष्टि उनके पूर्व सलाहाकार सुरेंद्र अग्रवाल ने की है।
इससे पहले हरीश रावत को गुरुवार की सुबह कुछ जांचों के लिए दून अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत में सुधार न देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos