Uttarakhand Forces Network meeting: Discussion on child rights
हरिद्वार, 12 सितंबर 2022- झंगभवन, गोकुल विहार कॉलोनी, भूपत वाला हरिद्वार में एक दिवसीय उत्तराखंड फोर्सेस नेटवर्क (Uttarakhand Forces Network meeting)की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गई ।
जिसमें नेशनल फोर्सेस दिल्ली से आई चिर श्री ने बैठक की शुरुआत करते हुए बाल अधिकार उनके हनन और नीतिगत बातों पर विचार रखे।
इस कार्यशाला में 13 जिलों में विभिन्न बाल अधिकारों और उनकी नीतिगत योजनाओं के साथ कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
इस कार्यशाला में राज्य सरकार की आईसीडीएस योजनाओं, आगनवाड़ी की स्थिति और शून्य से 6 वर्ष के आयु के बच्चो के सर्वांगीण विकास में कैसे और बेहतर सुधार हो सकता है और इसका एक आदर्श मॉडल तैयार किया जा सकता है साथ ही बच्चो के लिए राज्य में एक मॉडल क्रैश बनाने और नीतिगत रूप से सरकार की योजनाओं में शामिल करने पर परिचर्चा हुई।
इस मौके पर वीपी बलोदी पौड़ी से, मेदिनी नौटियाल हरिद्वार, डॉक्टर किरन पुरोहित चमोली, विभु कृष्णा अल्मोड़ा, इंद्रेश लोहनी चंपावत, सुभाष पंगरिया पिथौरागढ़, हरिद्वार से राज बहादुर सैनी ,अभिषेक जोशी , योगेंद्र प्रसाद, भूपेंद्र, लखबीर सिंह, अनुज सैनी, काम सिंह, लक्ष्मी थपलियाल कोटद्वार, दलीप कुमार सिंह ऋषिकेश, करण सिंह उत्तरकाशी ,कीर्ति वर्मा बिजनौर से शामिल हुए। और इस कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड फोसर्स के कन्वीनर डॉक्टर डी एस पुंडीर ने किया।