पिथौरागढ़ सहयोगी, 12 अप्रैल 2021
पिथौरागढ़। Uttarakhand– यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई पिथौरागढ़ कार्यकर्ताओं ने निजी विद्यालयों में मनमाने तरीके से ली जा रही फीस का विरोध करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
यह भी पढ़े…
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक (Uttarakhand cabinet meeting) के फैसले, देखें एक नजर में
युकां प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ निजी विद्यालयों द्वारा ट्यूशन फीस के अलावा अन्य नामों से पूरी फीस ली जा रही है। शुल्क के नए नाम देकर जबरन अधिक शुल्क लिया जा रहा है जो सरासर गलत है।
कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी से सभी लोग परेशान हैं, दूसरी तरफ नये तौर-तरीके से अभिभावकों की जेब काटने की कोशिश की जा रही है। कहीं चाइल्ड केयर फंड जैसे नाम देकर अतिरिक्त फीस ली जा रही है।
यह भी पढ़े…
Uttarakhand- युवाओं ने सीखे बाॅक्सिंग, बैडमिन्टन व टीटी के गुर
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजत उप्रेती, युवा अनिल उप्रेती ने कहा कि एक विद्यालय द्वारा मैटेरियल शुल्क के नाम से 2 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। इसके अलावा किसी न किसी बहाने प्रतिमाह 2 से 4 सौ रुपए अभिभावकों से लिए जा रहे हैं जो कि आम आदमी पर बड़ा मानसिक व आर्थिक दबाव है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश धामी व अज्जू गोस्वामी ने कहा कि यदि जल्द से जल्द स्कूल प्रशासन शुल्क वृद्धि को वापस नहीं लेता है तो अभिभावकों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरा जाएगा।
प्रदर्शन में एन एसयूआई मीडिया कॉर्डिनेटर शिवम पंत, नगर महासचिव अज्जू कुरैशी, आयुष गहतोड़ी, नगर सचिव कांग्रेस अंकित गढ़कोटी, गणेश उप्रेती, अनिल उप्रेती अरविंद खनका व अनिल कुमार उप्रेती आदि शामिल थे।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos