उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने अधिकारियों के सम्मुख रखी अपनी समस्याएं

Uttarakhand Energy Workers Organization put their problems in front of the officials अल्मोड़ा, 14 दिसंबर 2022- उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारी गणों ने…

Uttarakhand Energy Workers Organization put their problems in front of the officials

अल्मोड़ा, 14 दिसंबर 2022- उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारी गणों ने बुधवार को तीनों ऊर्जा निगमों (यूजेवीएनएल / उपाकालि / पिटकुल) के प्रबन्ध निदेशकों एवं निदेशक गणों से एक शिष्टाचार मुलाकार की ।
और उन्हें संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से परिचय कराया गया ।

Uttarakhand Energy Workers Organization
Uttarakhand Energy Workers Organization


इस मौके पर उनसे संगठन के पूर्ववर्ती माग पत्रों पर चर्चा की गयी जिसमें प्रमुख मांगों में एसीपी में विसंगति को दूर किये जाने ,पुरानी पेंशन स्कीम लागू किये जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का तृतीय समयवद्ध वेतनमान अवर अभियन्ता के वेतनमान (4200 / 4600) किये जाने, समस्त संवर्ग की पदोन्नति के मामले एवं निजीकरण का विरोध एवं संविदा कर्मियों को समान कार्य पर समान वेतन दिया जाना एवं उनके अन्य भत्तों पर विचार किया जाना आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी।

शिष्ट मण्डल में राकेश शर्मा अध्यक्ष , अनूप बिष्ट, कार्यवाहक अध्यक्ष , सुनील तवर प्रमुख महामंत्री, सुबोध थपलियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीएस पुरोहित, अतिरिक्त महामंत्री पंजक नैथानी, अतिरिक्त महामंत्री जीबी अपनियाल, विनय कुमार, विपिन नेगी, डीके पंत , अंकित सैनी, मोहित, पंकज भटट , अरुण कुमार , डीसी पंत, गोविन्द सजवाण आदि सम्मिलित थे।