उत्तराखण्ड— बीडीओ के पति पर लगाया मिनिस्ट्रीयल कर्मियों के उत्पीड़न व हस्तक्षेप का आरोप, दिया धरना

पिथौरागढ़। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मूनाकोट में कार्यरत मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के उत्पीड़न तथा खंड शिक्षा अधिकारी के पति द्वारा सरकारी कार्यों में किए जा रहे…

उत्तराखण्ड— कर्मचारियों ने लगाया खंड शिक्षा अधिकारी के पति पर सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप और कर्मियों के उत्पीड़न का आरोप,धरना जारी https://www.uttranews.com/uttarakhand-employees-accuse-block-education-officers-husband-of-interfering-in-government-work-and-harassing-employees/

पिथौरागढ़। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मूनाकोट में कार्यरत मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के उत्पीड़न तथा खंड शिक्षा अधिकारी के पति द्वारा सरकारी कार्यों में किए जा रहे हस्तक्षेप के खिलाफ एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि जब तक इन मुद्दों पर ठोस कार्यवाही नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा।


धरनास्थल मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ के परिसर में बड़ी संख्या में कार्मिकों ने शनिवार को भी नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।


गुस्साए कर्मचारियों ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी ने बीआरसी भवन में अपना निजी आवास बना रखा है, जो नियमों के विरुद्ध तथा सरकारी पैसे का दुरुपयोग भी है। कहा कि सबसे गंभीर यह कि उनके पति शासकीय कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं और विभिन्न तरीकों से कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्मिकों ने यह भी आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी इससे पूर्व जहां रहीं, वहां अधिकांश जगहों पर इसी तरह के हालात बने हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ स्थानांतरण ही इसका हल नहीं है, बल्कि विभाग और शासन प्रशासन इस गुंडई और मनमानी पर तत्काल अंकुश लगाए।


इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ज्योति कुमार पांडे की अगुवाई में कर्मचारियों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जब तक कार्यवाही नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में प्रांतीय उपाध्यक्ष सौरभ चंद, पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष ज्योति कुमार पाण्डेय, मण्डलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पन्त, पंकज खोलिया, जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा, सचिव नवीन पाठक, मनोज कुमार, संगठन मंत्री अनिल चन्द, उमेद बसेड़ा, दिनेश्वर भट्ट, जयन्त भट्ट, कैलाश बिष्ट, संतोष पुनेठा, गायत्री किशोर, निशा कन्याल, दीपा सेठी, हंसा रावत, विनीता, गीता जोशी, किरन, मीना सौन व माया मेहता, पुलकित भारद्वाज, अनिल चंद आदि शामिल थे।इधर पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने उन पर लगाए गए आरोप को सिरे से नकार दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा ने कहा कि उनके कार्यालय में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को उन्होंने उनकी कार्यशैली को लेकर पत्र जारी किया था और उसके बाद से उन पर गलत और झूठे आरोप लगाए गए है। उन्होंने कहा कि उनके पति ने कभी भी उनके कार्यालय से सम्ब​न्धित कार्यो में हस्तक्षेप नही किया। कहा कि कार्यालय के परिसर में स्थित अनुपयोगी आवास में वह अपने परिवार के साथ रह रही है और वेतन से आवास भत्ते की कटौती हो रही है।