उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई का त्रैवासिक अधिवेशन संपन्न, किशोर जोशी अध्यक्ष तथा ​जगदीश भंडारी बने जिला मंत्री

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद इकाई का त्रैवासिक अधिवेशन यहां उदय शंकर नृत्य अकादमी में संपन्न हुआ। अधिवेशन के पहले सत्र में शैक्षिक…

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद इकाई का त्रैवासिक अधिवेशन यहां उदय शंकर नृत्य अकादमी में संपन्न हुआ। अधिवेशन के पहले सत्र में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा तथा दूसरे सत्र में जिला कार्यकारणी की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नंदन सिंह रावत प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड रहे। डॉ मोहन चंद्र पांडे की अध्यक्षता में शुरू हुए अधिवेशन में मुख्य अतिथि रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक बुनियाद के समान है बुनियाद जितनी मजबूत होगी इमारत उतनी ही भव्य बनेगी। उन्होंने राज्य निर्माण में शिक्षकों के योगदान को याद किया और अग्रणी राज्य बनाने के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री नंदन सिंह रावत ने विधानसभा उपाध्यक्ष को शिक्षा विभाग की समस्याओं से अवगत कराया। अधिवेशन के दूसरे सत्र में जिला कार्यकारणी के लिए चुनाव हुए। जिसमें अध्यक्ष पद ​पर किशोर जोशी निर्वाचित हुए उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी हरीश फुलोरिया को 108 मतों से हराया। जगदीश भंडारी जिला मंत्री के पद पर दोबारा निर्वाचित हुए। उन्होंने 178 मतों से गिरीश मठपाल को करारी हार दी। कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार बिष्ट ने राजेंद्र घुग्गत्याल को 187 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। अंत में प्रदेश महामंत्री नंदन सिंह रावत ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी। अधिवेशन में विभागीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ​शिक्षकों ने नाराजगी जतायी। कार्यक्रम का संचालन संजय जोशी व प्रकाश जोशी ने संयुक्त रूप से किया।