Uttarakhand Election Breaking : उत्तराखंड में लगातार वोट काउंटिंग चल रही है और अलग-अलग प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ रही है। इस बार कई लोगों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है इसमें कांग्रेस के उत्तराखंड के सबसे बड़े चेहरे हरीश रावत भी शामिल है हालांकि शुरुआती रुझानों में हरीश रावत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।
लालकुआं सीट से हरीश रावत 2693 वोटों से पीछे चल रहे है। लालकुआं सीट से BJP के द्वारा 5372 वोट मिले है जबकि हरीश रावत को 2659 वोट मिले है।
अल्मोड़ा की सभी 6 सीट पर भाजपा आगे चल रही है।
अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा आगे चल रहे है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा 400 से अधिक वोटों से आगे चल रहे है। सोमेश्वर में भाजपा 800 से ज्यादा वोट से आगे हैं। जागेश्वर में भाजपा 700, द्वाराहाट में भाजपा 559 वोट से, सल्ट में 175 और रानीखेत में भाजपा 185 वोट से आगे हैं।