uttarakhand election 2022 : 70 सीटों के लिए 755 नामांकन

सर्द होते तापमान के बीच उत्तराखण्ड में राजनीतिक तापमान चरम पर हैं। यहां होने वाले विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 755…

vote

सर्द होते तापमान के बीच उत्तराखण्ड में राजनीतिक तापमान चरम पर हैं। यहां होने वाले विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 755 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किए हैं।


बताते चले कि उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। जबकि 10 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम घोषित होगा। उत्तराखण्ड में 70 सीटो के लिए कुल 755 उम्मीदवारों ने अपने परचे दाखिल किए है।


नामांकन की तिथि के अंतिम दिन कल यानि शुक्रवार 28 जनवरी को कई दिग्गजों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने परचा दाखिल किया।जहां आखिरी दिन 307 लोगों ने अपने परचे दाखिल किए।


जानकारी के मुताबिक देहरादून में सबसे अधिक 144 जबकि चंपावत में सबसे कम 15 लोगों ने नामांकन कराया है। उत्तराखण्ड में 755 लोगों ने परचे दाखिल किए है।


देहरादून में 144, हरिद्वार में 129, ऊधम सिंह नगर में 106,नैनीताल जिले में 74, पौड़ी में 57,अल्मोड़ा में 55, टिहरी जिले में 43, चमोली जिले में 34,उत्तरकाशी जिले में 27, रुद्रप्रयाग जिले में 27,पिथौरागढ़ जिले में 24,बागेश्वर जिले में 20,चंपावत जिले में 15 ने नामांकन कराया हैं।