अल्मोड़ा, 02 फरवरी 2022- विधानसभा चुनाव(Uttarakhand election- 2022) प्रचार के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक गांव गांवों की खाक छान रहे हैं।
इस दौरान कुछ जनता से प्रेम प्रदर्शित फोटो खींच रहे हैं तो कुछ जनता जनार्दन के सम्मुख नतमस्तक दिख रहे हैं।
ऐसा ही सोशल मीडिया में एक प्रत्याशी ने इन सबसे हटकर अलग तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर ज्वलंत मुद्दे पलायन को प्रदर्शित कर रही है, मकानों में ताले हैं तो बाखलियां वीरान पड़ी है और मतदाताओं से मिलने जा रहे शख्स का स्वागत ताला कर रहा है।
इस मर्मस्पर्शी तस्वीर को सोशल मीडिया में साझा किया गया है। हालांकि यह पुष्ट नहीं है कि यह किस गांव की तस्वीर है, या सभी फोटो एक ही बाखली या गांव के हैं या अलग अलग गांवों के, लेकिन पलायन से खाली हो रहे गांवों की यह तस्वीर झूठ नहीं बल्कि सच्चाई बयां कर रही है।
रानीखेत विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी हैं दीपक करगेती, करगेती भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वह चुनाव प्रचार को इन सूने घरों में पहुंच गए।(Uttarakhand election- 2022)
उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया में कुछ लाइनें साझा की हैं।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है—-
कैसे प्रचार करूँ
किससे कहूँ वोट दो
गाँव खाली हैं
आंगन वीरान है ।
व्यथा सबकी है
पलायन का अंबार है ।।
शिक्षा और रोजगार पर पहल की होती तो आज ये घर खाली नहीं होते
आओ मिलकर शिक्षा को विजय बनायें ।
ब्लैकबोर्ड को विजयी बनायें
शिक्षक को जितायें।
दीपक करगेती
विधानसभा -रानीखेत
चुनाव निशान #ब्लैकबोर्ड