Uttarakhand election 2022- तो अल्मोड़ा से प्रत्याशी उतारेगा जन अधिकार मंच

Uttarakhand election 2022- Jan Adhikar Manch will field candidate from Almora अल्मोड़ा, 26 जनवरी 2022- अल्मोड़ा विधानसभा सीट पर चुनाव (Uttarakhand election 2022)दिलचस्प होने जा…

Big news: ED took big action

Uttarakhand election 2022- Jan Adhikar Manch will field candidate from Almora

अल्मोड़ा, 26 जनवरी 2022- अल्मोड़ा विधानसभा सीट पर चुनाव (Uttarakhand election 2022)दिलचस्प होने जा रहा है।

अल्मोड़ा में जनअधिकार मंच भी इस सीट पर प्रत्याशी उतारने जा रहा है, बकायदा मंच ने नामांकन पत्र खरीद लिया है, रणनीति के तहत 28 जनवरी को मंच की ओर से नामांकन किया जाएगा।

मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने उत्तरा न्यूज से बातचीत में बताया कि चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है, जन मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश करने वाले जनता के सम्मुख विभिन्न हथकंडों को लेकर पहुंच रहे हैं, लोकतंत्र का उत्सव चुनावी शोर में तब्दील हो रहा है। मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश की सूचनाएं आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव जनमुद्दों के आधार पर होना चाहिए तभी समस्याओं का निराकरण की पहल हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि जन अधिकार मंच लगातार जनता के संपर्क में है, पूर्व में बैठकों का आयोजन भी हुआ है।

उन्होंने कहा कि मंच इस चुनाव (Uttarakhand election 2022)में जनता के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा।

आवारा जानवरों की समस्या, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति, पानी, सड़क और ऐसे मुद्दे जो लंबे समय से जनता द्वारा उठाए जा रहे हैं उन्हें भी मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा।

कहा कि मंच की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती की ओर से नामांकन पत्र ले लिया गया है, 28 जनवरी को मंच प्रत्याशी की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।

http://Republic day 2022- देहरादून में 13 एथलीट्स ने राष्ट्रध्वज के साथ लगाई 26 किमी की दौड़