देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए 21 विभिन्न सेक्टर में स्पेशल जोन बनाए जाएंगे। ये वह जोन है, जहां सरकारी और सामाजिक स्तर पर व्याप्त कर्मियों की वजह से शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर नहीं हो पा रही है।
बताते चलें कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण और पीजीआई इंडेस्क में पिछड़ने के बाद सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अपनी कमियों को चिह्नित करते हुए विशेष शिक्षा क्षेत्र (एसईजेड) बनाने का निर्णय किया है।
डीजी शिक्षा अंशीधर तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में राज्यों को स्पेशल एजुकेशन जोन बनाने के निर्देश दिए गए हैं।