उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट…

Uttarakhand- Board exams 2022

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के संस्थागत छात्र-छात्राएं 31 जुलाई 2023 तक तथा व्यक्तिगत परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं 24 अगस्त 2023 तक आवेदन फार्म भर सकते हैं।

बताते चलें कि हाईस्कूल में संस्थागत प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा शुल्क के रूप में 200 रुपये, व्यक्तिगत परीक्षार्थी को 600 रुपये जमा करने होंगे। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत को 350 और व्यक्तिगत परीक्षार्थी को 700 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अपने-अपने विद्यालय में संपर्क किया जा सकता है।