नैनीताल से एक बुरी खबर आ रही हैं। एनडीआरएफ और एसटीएफ टीम ने रामगढ़ के सुकना से 5 और शव बरामद किये है। अभी भी 4 लोगों के मलबे में दबे होने की बात कही जा रही हैं।
एनडीआरएफ और एसटीएफ टीम लगातार लोगों को ढूंढने में लगी हुई है। रामगढ़ के सुकना में बीते कल ही 2 शव बरामद हुए थे।
uttarakhand disaster-उच्च हिमालयी क्षेत्रों में फंसे दर्जनो लोगों को हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू
बादल फटने के बाद नैनीताल जिले के सुकना में एक घर में मलबे में कई लोग दब गये थे। जिसके बाद एनडीआर और एसटीएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया था। नैनीताल जिले में आपदा के कारण 32 लोग दब गये थे, इनमें से 27 के शव अभी तक बरामद किये जा चुके है।