shishu-mandir

उत्तराखंड: यहां महाविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार पहुंचे उच्च शिक्षा निदेशक (Director of higher education)

UTTRA NEWS DESK
3 Min Read

बर्फबारी (snowfall) के कारण कई किमी की पैदल यात्रा

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़। आरएस टोलिया राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी की स्थापना के 18 वर्ष बाद पहली बार किसी उच्च शिक्षा निदेशक (Director of higher education) ने इस महाविद्यालय का दौरा किया। इस दौरान शिक्षकों ने निदेशक को कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया।

prakash ele 1

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनपी माहेश्वरी ने आज डॉ. आरएस टोलिया राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी का निरीक्षण किया। वर्ष 2001 में महाविद्यालय की स्थापना के बाद इस सीमावर्ती एवं दूरस्थ मुनस्यारी महाविद्यालय का दौरा करने वाले वे पहले उच्च शिक्षा निदेशक हैं, जिन्होंने इस महाविद्यालय का दौरा किया। वे लगातार 15 घंटे की यात्रा और बर्फवारी (snowfall) के कारण कई किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मुनस्यारी पहुंचे।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक ने महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई तथा कार्यदायी संस्था को 31 मार्च 2020 तक निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण कर महाविद्यालय को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।

awasiya vishvvidhyalaya

राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. माहेश्वरी ने छात्र—छात्राओं से कहा कि दूरदृष्टि, पक्का इरादा और अनुशासन ही व्यक्ति को सफल बनाते हैं। छात्र—छात्राओं से कहा कि वह अपने प्रतिभा को पहचानें और आगे बढ़ने का प्रयत्न करे।

munsyari 2

इससे पहले प्राचार्य डॉ. एमपी नगवाल, पीटीए अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया, छात्र संघ अध्यक्ष कमला चुलकोटिया ने निदेशक के महाविद्यालय में उपस्थित होने पर माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने निदेशक को शिक्षकों की नियुक्ति, स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय शुरू करने तथा स्नातकोत्तर स्तर पर नये विषय शुरू करने समेत महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर निदेशक प्रो. माहेश्वरी ने शीघ्र ही महाविद्यालय की समस्याओं को निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रवि जोशी ने किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चंद्र ढूंढ़ियाल, राजकीय पीजी कॉलेज ऋषिकेश के कला संकायाध्यक्ष तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार नेगी, मनिंदर कुमार, डॉ. रवि जोशी, डॉ. अमित कुमार जोशी, प्रदीप मण्डल, हेमंती बथयाल, चेतना अरोड़ा, राजकमल किशोर, भवान सिंह देवली, कैलाश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, त्रिलोक राम, लक्ष्मी देवी, छात्र संघ अध्यक्ष कमला, पूजा आर्या, लक्ष्मी, हरीश राणा, भूपेंद्र कुमार, कंचन खत्री, पूजा फर्स्वाण, तारा, चम्पा कोरंगा, भगवती फर्स्वाण सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

metro restaurent
Teaching uplift
medical hall

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1