Uttarakhand- बिहार पुलिस की सूचना पर एसओजी ने वांछित अभियुक्त को भीमताल से किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

हल्द्वानी, 19 फरवरी 2021Uttarakhand–फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को बिहार पुलिस की सूचना पर एसओजी की टीम ने भीमताल से गिरफ्तार किया है। एसओजी…

uttarakhand

हल्द्वानी, 19 फरवरी 2021
Uttarakhand
फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को बिहार पुलिस की सूचना पर एसओजी की टीम ने भीमताल से गिरफ्तार किया है। एसओजी ने अभियुक्त को वैशाली (बिहार) पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 18 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को एसपी वैशाली (बिहार) के द्वारा फोन एवं मेल आईडी तथा धारा 55 सीआरपीसी के नोटिस से बिहार पुलिस द्वारा सूचना दी गई, कि थाना बिदुपुरा जनपद वैशाली में दर्ज मुकदमे 56/21 धारा 395 भादवि (बैक डैकती) का वांछित अभियुक्त विनोद कुमार सिंह उर्फ बाबु साहेब पुत्र अशोक कुमार सिंह, निवासी दुर्गानगर, थाना-सदर, हाजीपुर जिला वैशाली की लोकेशन भीमताल क्षेत्र की ओर है।

Uttarakhand— युवती का वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सूचना पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी नैनीताल द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक एसओजी मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ​​गठित की। एसओजी टीम ने वांछित अभियुक्त को भीमताल से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अभियुक्त को विवेचक सुनील कुमार सिंह सदर अंचल अनुसंधानक बिहार के सुपुर्द किया गया।

टीम में हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, भाून प्रताप, गिरीश भट्ट आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/