Uttarakhand- यहां महिला पर्यटक की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

नैनीताल, 06 फरवरी 2021Uttarakhand– नैनीताल घूमने आई पश्चिम बंगाल की महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर…

uttarakhand

नैनीताल, 06 फरवरी 2021
Uttarakhand
नैनीताल घूमने आई पश्चिम बंगाल की महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यू अलीपुर कोलकाता निवासी शिल्पा टिम्बरवार पत्नी अभिषेक टिम्बरवार उम्र करीब 40 वर्ष दो दिन पहले घूमने नैनीताल आई हुई थी। महिला के साथ परिवार के 8 और सदस्य साथ आए थे।

यह भी पढ़े——–

उत्तराखंड के चारधामों (Uttarakhand Chardham) के कपाट खुलने की तिथि इन दिनों होगी घोषित

73 वीं जयंती पर याद किए गए उत्तराखंड (Uttarakhand) के आंदोलनो के शमशेर

सभी पर्यटक अयारपाता स्थित होटल में ठहरे हुए थे। बीती रात अचानक महिला की तबीयत खराब होने पर वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खाना खाने नहीं गई। अन्य लोग खाना खाने के बाद वापस जब रूम में लौटे तो महिला बाथरूम के पास बेसुध अवस्था में गिरी पड़ी मिली। आनन-फानन में महिला को पास के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की 17 साल की बेटी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/