uttarakhand-यहां पंखे से लटका मिला शव, उत्तराखंड के इस नामी कॉलेज में पड़ता था छात्र

आजकल के समय में युवाओं ,कॉलेज छात्रों का आत्महत्या करना आम सा होता जा रहा है। छोटी-छोटी बातों बातों पर या अवसाद के कारण छात्र…

Skeleton found in forest in uttarakhand

आजकल के समय में युवाओं ,कॉलेज छात्रों का आत्महत्या करना आम सा होता जा रहा है। छोटी-छोटी बातों बातों पर या अवसाद के कारण छात्र ऐसे कदम उठा लेते है जिन्हें देखकर चिंता होती है।

ऐसा ही एक मामला देहरादून से भी सामने आया है। देहरादून के प्रतिष्ठित संस्थान पेट्रोलियम और शिक्षा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र की उसके पीजी के कमरे के पंखे से लटकी हुई लाश मिली।

होस्टल के मालिक के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि एक छात्र को उसके कमरे में चादर से फांसी पर लटका पाया गया है। छात्र की पहचान शुभम प्रदीप्त पुत्र पंकज कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। शुभम प्रदीप्त झारखंड के कदमा जिले के सिंडिकेट कॉलोनी, उलियन कदम थाना छेत्र के सिंडिकेट कॉलोनी के रहने वाला था। शुभम की में 22 वर्ष थी।


जब पुलिस को इस घटना के बारे में पता चला तो पुलिस पीजी में पहुंची। उसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।