Uttarakhand Crime: पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़ में 15000 का इनामी गैंगस्टर एहसान हुआ गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस और गोतस्कर के बीच विकास नगर में मुठभेड़ हो गई जिसमें 15000 का इनामी तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान को…

n6585996251743581735697cd7aa0cfcf4fb31cf41739e7541584147744f7033451b642451d3f8ede77beba

उत्तराखंड पुलिस और गोतस्कर के बीच विकास नगर में मुठभेड़ हो गई जिसमें 15000 का इनामी तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान को तस्कर घायल हो गया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।


पुलिस को जानकारी मिली थी कि बुधवार तड़के सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाश को पुलिस चेकिंग प्‍वाइंट पर रोका गया, इस दौरान वह भाग निकला।


पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया इस दौरान तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर बदमाश द्वारा फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया।


बदमाश के पैर पर गोली लग गई और उसे तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल विकास नगर ले जाया गया। विकास नगर पहुंचकर एसएसपी देहरादून और एसपी विकास नगर द्वारा अस्पताल में अधिकारियों से जानकारी ली गई।


मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है व गोकशी व गौतस्करी के मामले में क्लेमनटाउन थाने का 15000 रूपए का इनामी भी है। बदमाश हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है।


पिछले दिनों आरोपी ने विकास नगर थाना क्षेत्र में पुरूवाला (सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) में हुई गोकशी की घटना को भी अंजाम दिया था।


आरोपी सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में छिपा हुआ था। पूछताछ में बदमाश ने रायपुर में हुई गोकशी की घटना को भी अंजाम दिया था। मुठभेड़ में बदमाश के खिलाफ डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड में गैंगस्टर सहित संगीत आपराधिक मामले भी दर्ज है।


बदमाश से एक बाइक , एक 12 बोर तमंचा, एक खोका कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। आपको बता दे कि आरोपी एहसान पुत्र बुद्धु उर्फ फिल्टर निवासी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर का है जिसकी उम्र 22 वर्ष है