Corona update : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण जारी, आज मिले 1413 नये संक्रमित, 1 की मृत्यु

देहरादून। 9 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 1413 नए कोरोना संक्रमित मिले…

corona

देहरादून। 9 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 1413 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 1 मरीज की मृत्यु हुई है।

आज 482 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4118 पहुंच गई है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस से रिकवरी की दर 94.80% है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज राजधानी देहरादून में 505 corona संक्रमित मिले है। वही हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139, उधमसिंह नगर में 203, पौड़ी में 147, अल्मोड़ा में 21, चमोली में 34, टिहरी में 22 नये केस सामने आए।