देहरादून। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के 118 एक्टिव केस हैं और प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण दर 1.54 फीसद है।
जानकारी के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 79 एक्टिव केस चल रहे हैं, जबकि हरिद्वार में 10 व नैनीताल में 8 पॉजिटिव मामले हैं। बीते 24 घंटे में देहरादून में सबसे अधिक 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा व ऊधमसिंहनगर में 3-3, टिहरी में 2 और पौड़ी व चंपावत में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिलें हैं।