Uttarakhand कोरोना अपडेट— बीते 24 घंटे में 16 ने तोड़ा दम, 619 नये केस

देहरादून। 05 जून 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 619 नये संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 16 कोरोना संक्रमितों…

Corona

देहरादून। 05 जून 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 619 नये संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 2531 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।

Uttarakhand: यहां पुलिस ने किया मां-बेटी को गिरफ्तार, इस धंधे में थे लिप्त

IMG 20210605 WA0038

राज्य में वर्तमान तक 333578 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें 303959 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। राज्य में आज तक 6664 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 17305 है।

बागेश्वर में धीमी पड़ी कोरोना (corona) की रफ्तार, 7 नये केस

आज अल्मोड़ा में 47, बागेश्वर में 9, चमोली में 42, चंपावत में 7, देहरादून में 127 हरिद्वार में 98, नैनीताल में 83, पिथौरागढ़ में 20, पौड़ी में 23, रूदप्रयाग में 10, टिहरी में 29, उधम सिंह नगर में 31, उत्तरकाशी में 22 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Bhowali: कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) उपलब्ध कराने को पालिकाध्यक्ष ने डीएम व सीएमओ को लिखा पत्र