देहरादून। 31 जुलाई 2022- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। रविवार को उत्तराखंड में 224 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 132 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल 1645 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 173, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 6, अल्मोड़ा, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में 4-4, चमोली और रुद्रप्रयाग में 1-1, चंपावत में 2, टिहरी में 3 ओर उत्तरकाशी में 18 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की रिकवरी दर 94.47 प्रतिशत और संक्रमण दर 15.57 प्रतिशत दर्ज की गई है।