Uttarakhand Corona update : उत्तराखंड में आज फिर फूटा कोरोना बम, मिले 88 संक्रमित 1 की मृत्यु

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसमें सरकार और प्रशासन दोनों की चिंता कई गुना बढ़ा दी…

Congress may get a big blow

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसमें सरकार और प्रशासन दोनों की चिंता कई गुना बढ़ा दी है आज भी उत्तराखंड में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चलिए जानते है कहां मिले कितने केस।

आज उत्तराखंड में 88 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 1 मरीज की मौत हुई है, जबकि 32 लोग ठीक भी हुए है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 302 पहुंच गई है। राज्य में टोटल 345087 मरीज मिल चुके है इसमें से 331150 लोग ठीक भी हो चुके है। वहीं 7418 लोगों की corona से जान भी जा चुकी है।

IMG 20211231 192425