मंगलवार को उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलो में बढ़ोत्तरी देखी गयी। आज शाम जारी हुए हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक 28 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 9 केस दर्ज किये गये। उत्तराखण्ड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 141 पहुंच गयी है।
नैनीताल जिले के रामनगर में बैलपड़ाव स्थित आईआरबी में तैनात तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। रामनगर में तैनात एक एलआईयू कर्मी के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं। पिछले 24 घंटे में 19 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात भी दी हैं।
आज शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 28 नए मामले सामने आये। इसमें से नैनीताल जिले में 9,देहरादून जिले में 8 , पौड़ी गढ़वाल जिले में 7,टिहरी व चंपावत जिलों में 1—2 लोगों में कोरेाना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। बांकि सभी जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नही आया हैं।
उत्तराखण्ड में अब तक कुल 344255 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 330546 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 6160 संक्रमित माइग्रेटेट है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 7407 लोग अपनी जान गंवा चुके है।