Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 1226 नये केस, 32 ने गंवाई जान

देहरादून। 30 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 1226 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 32 कोरोना…

Corona

देहरादून। 30 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 1226 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 32 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 1927 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।

IMG 20210530 WA0022

राज्य में वर्तमान तक 328338 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें 285889 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। राज्य में आज तक 6401 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 30357 है।

Pithoragarh- महामारी के बीच बिना अनुमति के नही बांट सकेंगे राशन

IMG 20210530 WA0021

राज्य में संक्रमण से रिकवरी दर 87.07%हो गई है। आज देहरादून 241, हरिद्वार 159, ऊधमसिंहनगर 89, नैनीताल 59, अल्मोड़ा 21, बागेश्वर 4, चमोली 87, चंपावत 22, पौड़ी गढ़वाल 100, पिथौरागढ़ 276, रुद्रप्रयाग 50, टिहरी गढ़वाल 94, उत्तरकाशी 24 नये लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पर दर्ज किया जाये राजद्रोह का मुकदमा — कर्नाटक