देहरादून। 30 जनवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। आज उत्तराखंड में संक्रमण से 5 मरीजों की मृत्यु हुई है जबकि 2184 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 30,790 एक्टिव मामले है। आज 2260 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 8.87 प्रतिशत से अधिक है।
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज देहरादून में 602, अल्मोड़ा में 322, बागेश्वर में 64, चमोली में 71, चम्पावत में 36, हरिद्वार में 199, नैनीताल में 95, पौड़ी में 167, पिथौरागढ़ में 80, रुद्रप्रयाग में 212, टिहरी में 62, यूएस नगर में 181 और उत्तरकाशी जिले में 93 नए केस सामने आए।