Corona update- उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना‌ का ग्राफ, आज मिले 59 संक्रमित

देहरादून। 30 दिसम्बर 221- उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले…

89 people found corona posotive in 3 jails of Delhi

देहरादून। 30 दिसम्बर 221- उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 59 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 16 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना के 255 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक राज्य में 344940 लोग कोरोना से संक्रमित हुए जिसमें से 331059 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

सूचना के अनुसार आज देहरादून में सर्वाधिक 25, नैनीताल में 12, पिथोरागढ़ में 2, बागेश्वर में 2, हरिद्वार में 7, चमोली और उत्तरकाशी में 1-1, ऊधमसिंह नगर जिले में 9
नये संक्रमित मिले है।