Uttarakhand Corona Update: आज मिले 309 नए कोरोना पॉजिटिव, 3 मरीजों की हुई मौत

देहरादून। 3 अगस्त 2022- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 309 नए कोरोनावायरस संक्रमित…

Corona

देहरादून। 3 अगस्त 2022- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 309 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले हैं और 3 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में फिलहाल 1790 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि आज 434 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

जानकारी के अनुसार आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 162, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 58, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 8, चमोली में 3, चंपावत में 5 , पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 5 और ऊधमसिंह नगर में 10 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की रिकवरी दर 94.34 प्रतिशत और संक्रमण दर 12.70 प्रतिशत दर्ज की गई है।