Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 1687 नये केस, 58 ने गंवाई जान

देहरादून। 29 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 1687 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 58 कोरोना…

Corona

देहरादून। 29 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 1687 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 58 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 4446 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।

राज्य में वर्तमान तक 327112 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें 283962 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। राज्य में आज तक 6360 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 31110 है।

b 4

आज अल्मोड़ा में 90, बागेश्वर में 63, चमोली में 203, चंपावत में 27, देहरादून में 285, हरिद्वार में 186, नैनीताल में 176, पौड़ी गढ़वाल में 98, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 34, टिहरी गढ़वाल 80, उधम सिंह नगर में 92, उत्तरकाशी में 98 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।