देहरादून। 28 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 1942 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 52 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 7028 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।
Almora: कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) को बांटी आयुष रक्षा किट
आज अल्मोड़ा में 102, बागेश्वर में 92, चंपावत में 51, देहरादून में 421, हरिद्वार में 295, नैनीताल में 204, पौड़ी गढ़वाल में 93, पिथौरागढ़ में 78, रुद्रप्रयाग में 77, टिहरी गढ़वाल में 154, उधम सिंह नगर में 167, उत्तरकाशी में 75, चमोली में 103 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।
यह भी पढ़े…..
Fight against corona- तीसरी लहर से बचने के लिये व्यवस्थायें दुरुस्त करें, बोले जिलाधिकारी
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos