देहरादून। पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में तेजी दर्ज की जा रही है। उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 13 नए मरीज मिले जिसमें से सर्वाधिक 9 मरीज देहरादून में मिले जबकि ऊधमसिंहनगर में 2 और पौड़ी तथा नैनीताल में 1-1 मरीज मिले है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में भी कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है। सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है।