देहरादून। 24 अगस्त 2022- उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 156 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 132 मरीज ठीक हुए हैं। बुधवार को एक संक्रमित मरीज की मौत हुई। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 907 है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को सर्वाधिक 66 मामले देहरादून जिले के हैं। इसके अलावा नैनीताल में 41, हरिद्वार में 13, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 1, चमोली, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी में 2-2, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 7 और ऊधमसिंह नगर में 9 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।