Uttarakhand- जानें उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का हाल

देहरादून। 23 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 3050 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 53 कोरोना…

Corona

देहरादून। 23 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 3050 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 53 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 6173 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।

उत्तराखंड में अब तक कुल 313519 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और राज्य में 54735 एक्टिव केस चल रहे हैं।

2 5

आज अल्मोड़ा में 204(अपडेटेड) बागेश्वर में 45, चमोली में 161, चंपावत में 73, देहरादून में 716, हरिद्वार में 364, नैनीताल में 224, पौड़ी गढ़वाल में 144, पिथौरागढ़ में 182, रुद्रप्रयाग में 178, टिहरी गढ़वाल 276, उधम सिंह नगर में 537, उत्तरकाशी में 96 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।