देहरादून। 23 जुलाई 2022- उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ने का क्रम जारी है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 201 नए मामले मिले और 103 पुराने मरीज ठीक हुए। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 894 हो गई है। देहरादून में सबसे अधिक 598, नैनीताल में 141 और हरिद्वार में 58 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 117 लोग कोरोना संक्रमित, नैनीताल में 37, उधमसिंहनगर में 17, हरिद्वार में 12, उत्तरकाशी में 7, अल्मोड़ा व चंपावत में 4-4, पिथौरागढ़ में 3, पौड़ी में 2, चमोली व टिहरी में 1-1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया।