देहरादून। 22 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 2903 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 64 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 8164 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।
उत्तराखंड में अब तक कुल 310469 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 5734 लोगों की मौत हुई है। अभी 17919 जांच रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में 57929 एक्टिव केस चल रहे हैं।
आज अल्मोड़ा में 127, बागेश्वर में 40, चमोली में 160, चंपावत में 89, देहरादून में 610, हरिद्वार में 465, नैनीताल में 256, पौड़ी गढ़वाल में 297, पिथौरागढ़ में 112, रुद्रप्रयाग में 131, टिहरी गढ़वाल 281, उधम सिंह नगर में 183, उत्तरकाशी में 58 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।